![]() |
सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण की होंगी जाँच, महज 1 घंटे के भीतर ही प्राप्त होगी रिपोर्ट / SEONI NEWS |
SEONI CORONA NEWS
सिवनी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के0सी0 मेश्राम ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच आधुनिक मशीन द्वारा जिले में ही की जा सकेगी। जिले मे अब तक कोरोना संभावित मरीजों के सेम्पल आई0सी0एम0आर0 जबलपुर भेजे जाते है | जिसकी रिपोर्ट आने में काफी समय लगता है।नोडल अधिकार डॉ जयज काकोडिया ने जानकारी दी की शासन द्वारा सिवनी जिले को एक कोरोना जांच मशीन आवंटित की गई है जो महज 1 घंटे के भीतर ही कोरोना संक्रमण की जाँच करेगी। मशीन के इंस्टालेशन के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रयोगशाला का निर्माण कार्य जारी है, जो पूर्ण होने की स्थिति में है। आवश्यक मशीन सुरक्षा उपकरण एवं अन्य सामग्री की उपलब्धता की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है | कुछ ही दिनों में यह मशीन अस्तिव में आ जाऐगी | जिससे कोरोना संक्रमण की जांच में मदद मिल सकेगी।
Post a comment