शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी / Encounter IN Shopian Kashmir
India News / Kashmir News
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 5 आतंंकियों को मार गिराया गया है। फिलहाल सुरक्षा बलों के जबानों द्वारा पूरे इलाके में ऑपरेशन जारी है। आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ शोपियां के सुगु इलाके में हो रही है। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों को घेर लिया है और ये रुक-रुककर फायरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी अभी भी गांव में छिपे हुए हैं। बता दें कि शोपियां जिले में इस सप्ताह ये तीसरी मुठभेड़ है।
Encounter in Shopian
शोपियां के सुगु इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह करीब साढ़े 5 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम में जम्मू-कश्मीर पुलिस, 44 आरआर और सीआरपीएफ शामिल है। सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में सुबह से गोलियों की आवाज गूंज रही है। शोपियां में बीते 4 दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है जिनमें अब तक 14 आतंकी मारे गए हैं।
Encounter in kashmir
जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सुबह जब सुगु इलाके के एक संदिग्ध स्थान में छिपे इन आतंकियों को घेरा तो उन्होंने जवाब में गोलीबारी करना शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड में अब तक 5 आतंकी मारे गए हैं, जबकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। मुठभेड़ के साथ ही सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाए हुए हैं।
Post a comment