बालाघाट : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने एवरग्रीन रस बहार का किया निरीक्षण / Balaghat News
बालाघाट । खाद्य सुरक्षा प्रशासन टीम बालाघाट द्वारा आज 01 जून को सर्किट हाउस रोड धर्म ज्वेलर्स के पास स्थित एवरग्रीन रस बहार खाद्य प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान खाद्य विक्रेता के पास खाद्य सामग्री विक्रय हेतु वैद्य पंजीयन पाया गया । निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन के समय आउटडेटेड हुई खाद्य सामग्री को स्टोर रूम में अलग से संग्रहित कर विक्रय ना करने हेतु पर्ची लगाई पाई गई । विभिन्न खाद्य सामग्रियों की जांच के दौरान खाद्य सामग्री उचित एवं खाने योग्य पाई गई । गुणवत्ता की शंका से जांच हेतु टोस्ट एवं बिस्किट के नमूने लिए गए एवं राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए। विक्रेता द्वारा बताया गया की लाकडाउन के चलते फलों का रस एवं जूस का विक्रय भी प्रारंभ नहीं किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे एवं श्रीमती संध्या मार्को उपस्थित थी।
Post a comment