![]() |
सिवनी : जिले में हो सकेगी कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच, ट्रू-नॉट मशीन में होगी शीघ्रता से जांच / SEONI NEWS |
सिवनी । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सोमवार 15 जून को चिकित्सालय पहुँचकर ट्रू-नॉट मशीन का अवलोकन किया तथा उपस्थित इंजीनियर / विशेषज्ञ से चर्चा कर मशीन के उपयोग की कार्यविधि एवं प्रोटोकॉल की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जिला चिकित्सालय के पदस्थ टेक्नीशियनों को विशेषज्ञों की सहायता से अधिक से अधिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए । कलेक्टर डॉ. फटिंग ने संभावित मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु तैयार किये गए शतप्रतिशत ऑक्सीजन बेड सुविधा वाले कोरोना केयर वार्ड का भी निरीक्षण कर कार्यो में संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों एवं अधिकारियों से प्रत्येक संभावित मरीज को बेहतर स्वास्थ सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर युद्ध स्तर उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Post a comment