सिवनी : मृत हुए चमगादड़ों की जांच रिपोर्ट प्राप्त, जानिए कैसे चमगादड़ो की मौत / SEONI NEWS |
जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर जांच कर मृत चमगादड़ों का शव परीक्षण स्कूल ऑफ वाईल्ड लाईफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ वेटनरी कॉलेज जबलपुर से कराया गया जिसमें मृत चमगादड़ों का शरीर डीहाईड्रेड पाया गया । उन्होंने स्पष्ट किया कि चमगादड़ 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक का तापमान नहीं सह पाते हैं तथा डिहाईड्रेसन से उनकी मृत्यु हो जाती है ।
SEONI WEATHER RIPORT / 42.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सिवनी 8 जून 20/जिले में 1 जून 2020 से 8 जून तक 42.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। विकासखण्ड सिवनी में 56.0 मि.मी., कुरई में 28.0 मि.मी, बरघाट में 64.4 मि.मी., केवलारी में 66.0 मि.मी., छपारा में 24.3 मि.मी., लखनादौन में 28.0 मि.मी., धनौरा में 34.2 मि.मी. तथा घंसौर में 35.0 मि.मी. है | इस प्रकार कुल 336.3 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।
Post a comment