SEONI : जलभराव वाले स्थानों का चिन्हांकन कर अतिवर्षा के दौरान राहत कार्यवाही की कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश
SEONI NEWS
सिवनी / कलेकट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में मेरे साथ श्रीमती रानी बाटड ADM, श्री सुनील दुबे CEOZP, सभी SDM’s, श्री अक्षत जैन IAS, सहायक कलेक्टषर सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे । कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु समय सीमा बैठक तीन चरणों में आयोजित की गई ।आगामी मानसून के मद्देनजर सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र के जलभराव वाले स्थानों का चिन्हांकन कर अतिवर्षा के दौरान राहत कार्यवाही की कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए । बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा में दर्ज प्रकरण, पीजी पोर्टल में लंबित प्रकरणों सहित विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
SEONI : कलेक्टर द्वारा केवलारी तहसील अंतर्गत गेंहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
सिवनी । कलेक्टर ने केवलारी तहसील अंतर्गत गेंहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया जाकर केन्द्र में रखे गेंहूं को सुरक्षित रखवाने एवं परिवहन कराने के निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री गौरीशंकर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केवलारी श्री विनोद मरावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Post a comment