![]() |
नामांतरण, बंटवारा प्रकरणों के निराकरण के लिए 8 जून से विशेष अभियान प्रारंभ / SEONI MP NEWS |
MP NEWS
मध्य प्रदेश । राज्य शासन द्वारा नामान्तरण एवं बँटवारा प्रकरणों के निराकरण के लिए दिनांक 08 जून 2020 से अभियान के चलाने का निर्णय लिया गया है। यह विशेष अभियान 22 जून 2020 तक चलेगा। इस अभियान के अन्तर्गत जो आवेदक कियोस्क अथवा कार्यालय आने में असमर्थ हैं उनके आवेदन उनके आवास से लेकर राजस्व प्रकरण के तौर पर निराकृत किए जाऐंगे । इस विशेष अभियान में आवेदक द्वारा भी RCMS में सीधे ऑनलाइन प्रकरण दर्ज किए जा सकते हैं। इसके साथ ही मुख्य रूप से पटवारी एवं सचिव के माध्यम से घर-घर जाकर आवेदन लिए जायेंगें और प्रकरण RCMS में दर्ज किये जायेंगें।SEONI NEWS
सिवनी । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को लंबित प्रकरणों के निराकरण एवं नवीन आवेदन प्राप्त करने हेतु ग्रामवार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैंजिले के ऐसे भूमिस्वामी जो अपनी जमीन का नामांतरण एवं बंटवारा कराना चाहते हैं वे इस विशेष अभियान का लाभ उठा सकते है। नामांतरण एवं बंटवारा के लिए आवेदक सीधे RCMS पोर्टल पर भी आनलाईन प्रकरण दर्ज करा सकते है।
Post a comment