Seoni Corona News : सिवनी जिले में एक साथ 7 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव - सिवनी कलेक्टर ने की पुष्टि
Seoni Corona News : Corona report positive of 7 people together in Seoni district
सिवनी : सिवनी कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग पुष्टि करते हुए बताया की सिवनी जिले में एक साथ 7 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद अब तक सिवनी जिले में टोटल कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 11 पहुच गयी है। आपको बता दें कि बीते दिनों एक महिला दिल्ली से लखनादौन वापस लौटी जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो सिवनी जिले का तीसरा केस है, साथ चौथे केस की बात करें तो छपारा विकासखंड मुख्यालय में पाया गया है ।जानकारी के मुताबिक सिवनी के घँसोर हॉस्पिटल मे कोरेनटाइन 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरेना पाज़िटिव,जिनमे 5 घंसौर तहसील के एवं 1 धनोरा तहसील के मरीज की पुष्टि हुई, मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा ।
सिवनी जिला प्रशासन के चिंता एक बार फिर बड़ गई है सिवनी जिले में पहली बार एक साथ 7 कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में आई वैसे ही जिले में खलबली सी दिखने लगी ।
आपको पता हो कि सिवनी जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव घंसौर विकासखंड के ग्राम तुमडीपार में पाया गाया था जो अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुका है तथा दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज सिवनी विकासखंड के ग्राम कारीरात में मिला था जो कि पूरी तरह स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके है ।