मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार, अब तक कुल 427 मरीजों की मौत / MADHYA PRADESH CORONA NEWS
CORONAVIRUS IN MP : मध्य प्रदेश कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 200 नए पॉजिटिव मामलों के साथ मध्यप्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10049 हो गई है।
मध्य प्रदेश कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन / MADHYA PRADESH CORONA BULLET
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 10 जून 2020 (शाम 6:00 बजे तक) में भी कुछ ऐसा ही है। अब तक कोरोना संक्रमितों 2730 एक्टिव केस है , 6892 लोग को स्वास्थ्य होने बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया एवं अब तक कुल 427 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की मौत हो चुकी है । पिछले 24 घंटे की बात करें तो 163 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया लेकिन उनके बदले 200 पॉजिटिव मामले दर्ज हो गए। दुखद यह है कि पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों को कोरोनावायरस के इंफेक्शन के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी।आप को बता दें पिछले 24 घंटे में 7150 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 84 रिजेक्ट हो गए। 6950 नेगेटिव निकले लेकिन 200 पॉजिटिव पाए गए। यह औसत 2.79% है और संतोषजनक है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10049 हो गई है। मध्य प्रदेश के 14 जिलों में 100 से ज्यादा और 45 जिलों में 10 से ज्यादा संक्रमित मरीज दर्ज किए जा चुके हैं।
Post a comment