मध्य प्रदेश शासन ने सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों की छुटियां बढ़ाई, 30 जून तक रहेगा अवकाश / MP School News
MP NEWS | MP SCHOOL STUDENT
स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन में मध्यप्रदेश में संचालित होने वाले सभी प्रकार के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियों में परिवर्तन कर दिया है। पहले स्कूलों की अवकाश 7 जून 2020 तक के लिए घोषित किए गए थे अब अवकाश की अंतिम तारीख बदलकर 30 जून 2020 कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।कोरोना(Coronavirus) संक्रमण के चलते छुट्टियां बढ़ाई गईं -
स्कूल शिक्षा विभाग की अधिसूचना में लिखा है कि प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय और शिक्षक प्रशिक्षक संस्थाओं में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए पहले 7 जून तक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 8996 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2734 एक्टिव केस हैं। भले ही 5878 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, लेकिन प्रतिदिन औसत 150 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोनावायरस के इंफेक्शन से अब तक 384 लोगों की मौत हो चुकी है।
Post a comment