![]() |
रोचक तथ्य : 21 साल की बहू से 65 साल के ससुर रचाई शादी, क्या थी वजह, जानकर रहे जायंगे हैरान / Samastipur Bihar |
Interesting Facts
Samastipur : बिहार के समस्तीपुर ज़िले के रहने वाले बुजुर्ग जिसकी उम्र 65 वर्ष की है उस आदमी ने अपनी ही बहु जिसकी उम्र 21 वर्ष है के साथ शादी रचा ली. आपको यह बात जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि उसके पिता समान ससुर से शादी करने के लिए उसकी बहु ने भी ससुर को मना नहीं किया। सब इस शादी के बारे में सुनकर हैरान रह गए और सवाल पूछने लगे कि ऐसी क्या वजह थी कि जो ससुर को यह कदम उठाना पड़ा | बिहार के समस्तीपुर ज़िले के रहने वाले 65 साल के रोशन लाल की ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसे 21 साल की लड़की से शादी करनी पड़ी |जब लोगों ने रोशन लाल से सवाल पूछना शुरु किया तो उन्होंने शादी को मजबूरी का नाम दिया. आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जो उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। जब उनका लड़का भी शादी करने के लिए राज़ी था फिर क्यों उन्हें ऐसा करना पड़ा।
दरअसल रोशन लाल के बेटे की शादी सपना नाम की लड़की से तय हुई थी. बारात लड़की के दरवाज़े पर पहुंच गई थी लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब रोशन लाल का बेटा मंडप से भाग निकला। क्योंकि उसका बेटा किसी और लड़की से प्यार करता था. वो रोशन लाल के डर से शादी के लिए तैयार तो हो गया लेकिन शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया। इस तरह से दूल्हे के अचानक भाग जाने से दोनों परिवारों के इज्जत पर आन पड़ी और अंततः घर की इज्जत को बचाने के लिए रोशन लाल ने एक बड़ा फैसला लिया और उन्होंने अपनी ही होने वाली बहू सपना के साथ सात फेरे ले लिए।
Post a comment