सिवनी कलेक्टर ने किया खवासा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण / Seoni News
Seoni News | Seoni collector
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सोमवार 25 मई को अन्तर्राज्यीय खवासा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर प्रवासी श्रमिकों हेतु की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने महाराष्ट्र सीमा से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के चेकपोस्ट में पंजीयन, स्वास्थ्य परीक्षण तथा वाहनों की सुविधा की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले की सीमा में आने वाला प्रत्येक श्रमिक सुविधाजनक रूप से अपने गंतव्य को पहुँचे, सभी का अनिवार्यता पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट में पेयजल, भोजन एवं अन्य सुविधा लगातार उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए, सभी व्यक्तियों को अधिकतम सुविधा दी जाए। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने उपस्थित प्रवासी मजदूरों से चर्चा कर उनका हालचल जाना साथ ही व्यवस्थाओं का फीडबैक भी प्राप्त कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगे समस्त शासकीय सेवकों एवं अन्य लोगों को पूर्ण सतर्कता बरतते हुए कार्य संपादन के लिए समझाइश भी दी ।
Post a comment