मध्यप्रदेश के होशंगाबाद पहुँचा टिड्डी दल , सिवनी जिले की सीमा से प्रवेश कर सकता है / Seoni News
- टिड्डी दल 26/05/2020 को सुबह 10 बजे के बाद सिवनी जिले की सीमा से प्रवेश कर सकता है ।
- बचाव हेतु तेज ध्वनि करें, दवा का छिड़काव करें ।
- मध्यप्रदेश के होशंगाबाद पहुँचा टिड्डी दल
Seoni News
किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार फसलों को भीषण नुकसान पहुंचाने वाला टिड्डी दल होशंगाबाद तक पहुँच गया है, जिसके कल जबलपुर जिले में प्रवेश की संभावना है, यह कल सुबह 10 बजे के बाद सिवनी जिले की सीमा से प्रवेश कर सकता है ।अत सभी किसान भाई, ग्राम सरपंच, सचिव, पटवारी बंधु व कृषि विभाग के अधिकारियो को सचेत रहने की आवश्यकता है, इसके लिए यदि टिड्डी दल हमला करता है तो डीजे व बड़े साउंड बॉक्स से तेज आवाज करें, किसान बंधु अपने अपने स्प्रेयर पंप में प्रोफेनोफोस दवा का घोल बनाकर तैयार रखे, साथ ही तेज आवाज करने के लिए थाली, तीन का डिब्बा, ढोल आदि बजाकर टिड्डी दल को भगाएं । किसी भी विपरीत स्थिति में कोरोना कंट्रोल रूम में तत्काल संपर्क करें, क्षेत्र के कृषक बंधुओ को विशेष सजग रहने की आवश्यकता है ।
Post a comment