ज़िले की कृषि उपज मंडियों में घोष मूल्य में किसान अपनी गेंहू उपज बेच सकेंगे / Seoni News
सिवनी - वर्तमान परिपेक्ष्य में कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के समय जिले के कृषकों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में बिना टोकन बाध्यता के नियमित रूप से गेहूं के घोष विक्रय किये जाने की व्यवस्था की गई है।
जिले के सभी मण्डी सचिवों को घोष मूल्य पर गेहूं खरीदी के निर्देश जाकर कृषि उपज मंडी सिवनी के लिए 50 हजार, कृषि उपज मंडी पलारी के लिए 20 हजार, घंसौर कृषि उपज मंडी के लिए 10 हजार ,लखनादौन कृषि उपज मंडी के लिए 10 हजार, छपारा कृषि उपज मंडी के लिए 27 हजार, बरघाट के लिए 5 हजार एवं कृषि उपज मंडी केवलारी के लिए 15 हजार मै. टन गेंहू खरीदी के लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं।
सभी मंडी प्रांगण में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु समस्त सुरक्षा उपायों को अपनाने एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं साथ ही सभी अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को मंडी प्रांगण में प्रतिदिन उपस्थित होकर नीलामी में भाग लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले के कृषक बंधु अपनी सुविधानुसार मंडी में अपनी गेहूं उपज लाकर घोष विक्रय पद्धति (नीलामी) के माध्यम से विक्रय कर सकते हैं।
Post a comment