MP BOARD: 12वीं के छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं । DOWNLOAD करें MPBSE APP
![]() |
MP BOARD: 12वीं के छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं । DOWNLOAD करें MPBSE APPMP BOARD NEWS |
MP BOARD
सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल श्री अनिल सुचारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक तथा हायर सेकेण्डरी (अंध, मूक, बधिर) की शेष परीक्षाएँ 9 जून, 2020 से आयोजित की जा रही हैं। ऐसे परीक्षार्थी जो शेष परीक्षायें अन्य किसी जिले से देना चाहते हैं वे 25 मई से 28 मई शाम 4 बजे तक एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क/पोर्टल या मण्डल के मोबाइल एप से आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिले की समन्वयक संस्था तथा मण्डल के संभागीय कार्यालयों में भी उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थी को जिला परिवर्तन की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिला मुख्यालय पर ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जायेगा। जिले के अंदर केन्द्र परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
Post a comment