Jabalpur Corona News : कोरोना को मात देकर आठ लोग हुए स्वस्थ , ज़िले में कुल 83 एक्टिव केस
Jabalpur News :
जबलपुर : कोरोना से स्वस्थ हुए आठ लोगों को बुधवार 13 मई को पूर्वान्ह सुखसागर मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया । सुखसागर कोविड केयर सेंटर से आज जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है उनमें रोहित काशवानी उम्र 28 बर्ष, कृष्णा रावत उम्र 38 बर्ष, सतीश झारिया उम्र 35 बर्ष, सिद्धार्थ शंकर पांडे उम्र 25 बर्ष, गोपाल प्रसाद सेन उम्र 55 बर्ष, हेमन्त पाल उम्र 34, शिवा राय उम्र 28 बर्ष, गिन्दू सिंह 54 बर्ष शामिल हैं । इनके पहले कल मंगलवार 12 मई की रात को दिलीप चौरसिया उम्र 45 बर्ष को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी । इस तरह सुखसागर कोविड केयर सेंटर से कोरोना से स्वस्थ हुए 9 लोगों को छुट्टी दे दी गई है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 56 हो गई है । जबकि कुल एक्टिव केस 83 बचे हैं ।
Post a comment