- सिवनी जिला कोरोना के संक्रमण से मुक्त होकर ग्रीन जिला होने से आवश्यक सामग्री/वस्तुओं के क्रय-विक्रय की छूट प्रदान की गयी है ।
- जिले के नागरिक बंधु लाकडाउन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें ।
Seoni News :
सिवनी कलेक्टर: सिवनी जिले में बाहर जिलों एवं अन्य प्रदेश से 19820 आये हैं, जिनमें से 15327 लोग होम कोरोनटाइम से बाहर आ चुके हैं अर्थात उनकी होम कोरोनटाइम अविध पूरी हो चुकी है । शेष 4493 लोग अभी होम कोरोनटाइम में हैं जो निगरानी में हैंं । जिले में अभी तक 101 सेम्पल जांच हेतु भेजे गये हैं जिसमें से 91 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है बाकी की जांच रिपोर्ट आना शेष है । सिवनी जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त बनाए रखने के लिए नागरिक अपने घरों पर रहें सुरक्षित रहें। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें । किसी आवश्यक काम से बाहर निकलते ही मुंह पर गमछा, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यह सब व्यवस्थाएं एवं सतर्कताएं आपके लिए हैं ।यह भी पढ़े -
Post a comment