जबलपुर : कोरोना से स्वस्थ होने पर आज छह व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज / Jabalpur Corona News
Jabalpur News
जबलपुर । कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार को छह व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । इनमें से पाँच को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से और एक को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है । सुखसागर कोविड केयर सेंटर से नई गाईड लाइन के मुताबिक कोरोना से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों पी अनोक उम्र 34 बर्ष, हाजी मकसूद उम्र 63 बर्ष, नबाब बुलन्द खान उम्र 54 बर्ष, देवदानम उम्र 63 बर्ष एवं 50 बर्ष की महातम्मा शामिल हैं । इन्हें अगले सात दिन के लिये सुखसागर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर भेज दिया गया है । जबकि मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से कोरोना से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज की गई 30 बर्ष की नुसरत परवीन को दूसरी बीमारियों के ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज के ही आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमित पाये गये 221 व्यक्तियों में से 166 स्वस्थ हो चुके हैं । जबकि नौ व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 46 रह गये हैं ।
Post a comment