
Coronavirus :
- भोपाल में अब तक कुल मरीजों की संख्या 569 हो चुकी है।
- सोमवार को कुल 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले।
- कोरोना के 312 मरीज़ स्वस्थ हो चुके है ।
Bhopal News : भोपाल में अब तक कुल मरीजों की संख्या 569 हो चुकी है , इनमें मरीजों में से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, एवं 312 लोग स्वस्थ हो चुके है । सोमवार को कुल 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले | एक हजार सैंपलों में से यह रिपोर्ट आई है। इधर एलएन मेडिकल कॉलेज में एक पीजी डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद अस्पताल में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है । पीजी डॉक्टर के संपर्क में आने वाले लोग तलाशे जा रहे हैं । वहीं अस्पताल में अन्य लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। सोमवार को 1170 सैंपल लिए गए हैं। उज्जैन जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए, इसके अलावा तीन और मौतें भी हुईं , इन्हें मिलाकर मृतकों का आंकड़ा 35 पर पहुंच गया है, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 176 है. इनमें से तीन मरीज रतलाम में भर्ती हैं. यहां 21 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 14 दिनों में 27 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है. रविवार को भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की भी इलाज के दौरान आरडी गार्डी अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद एक बार फिर यहां की इलाज की व्यवस्थाओं पर सावल उठे हैं ।
Post a comment