Bhopal News In Hindi
- देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी , तनाव दूर करने के लिए रखी पार्टी |
- इस दौरान पुलिस जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया |
Bhopal News : भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस के जवान पिछले 1 महीने से कोरोना योद्धा बनकर तैनात है. ड्यूटी की वजह से पुलिस जवान 1 महीने से अपने घर भी नहीं जा सके हैं. पुलिस कर्मियों में तनाव न हो इसके लिए थाना प्रभारी ने गुरुवार को आर्केस्ट्रा का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस कर्मी देशभक्ती गानों पर जमकर थिरके, लेकिन इस दौरान पुलिस जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया | राजधानी भोपाल में कई पुलिस जवान भी कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे. जिसकी वजह से पुलिस कर्मियों ने अपने परिवार से भी दूरी बना लिया और थाना क्षेत्र की होटल में ही ठहरने लगे. हालांकि पुलिस जवानों को खाने पीने में दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से इनके खाने का इंतजाम यहीं पर किया गया है. वही एक तरफ कोरोना संक्रमण परिवार वालों में न फैले इसके लिए इन पर बच्चों, बुजुर्ग माता-पिता या परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलने पर भी पाबंद लगाई गई है | पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने और तनावमुक्त करने के लिए राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने विशेष पहल करते हुए स्टाफ के साथ डिनर और आर्केस्ट्रा का आयोजन किया. ये डिनर एक निजी होटल में आयोजित की गई. आर्केस्ट्रा में पुलिस के अधिकारियों ने अपने साथी स्टाफ के साथ डांस किया और एक दूसरे का मनोबल भी बढ़ाया |