Chhindwara News : कलेक्टर द्वारा शेल्टर होम, महाराष्ट्र बॉर्डर, नवनिर्मित हॉस्पिटल पांढुर्णा और जांच नाका मैनीखापा का निरीक्षण
Chhindwara News :
छिंदवाड़ा : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए प्रवासी मजदूरों को आश्रय गृह में रखा गया है, जहां उनके लिये पौष्टिक भोजन के साथ ही मनोरंजन के लिये टी.व्ही. की व्यवस्था भी की गई है। पांढुर्णा में सीनियर बालक छात्रावास में बनाये गये शेल्टर होम का कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल के साथ निरीक्षण कर शेल्टर होम में प्रदाय की जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। शेल्टर होम में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टीवी के माध्यम से देश-दुनिया की खबरें देख रहे हैं वही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं । जिला प्रशासन द्वारा भोजन एवं मनोरंजन के साथ ही इन व्यक्तियों के लिये अन्य आवश्यक सुविधाओं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे क्वारंटाईन किये गये व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
यह भी पढ़े -
Madhyapradesh Corona News : पिछले 24 घंटों में 171 नए मामले सामने आए , 6 की मृत्यु हो गई
शेल्टर होम के निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री सुमन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बड़चिचोली के आगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर जाकर लोगों की आवाजाही का जायजा लिया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान पांढुर्णा एस.डी.एम. श्री सी.के.पटेल, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिसके बाद कलेक्टर श्री सुमन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा पांढुर्णा के नवनिर्मित हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया और आवश्यकता पड़ने पर इसे भविष्य में कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में तैयार करने के लिये सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं शीघ्र अपडेट करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सुमन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा बैतूल की ओर से आने वाले लोगों के लिये वनोपज जांच नाका मैनीखापा का औचक निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
Post a comment