Bhopal Coronvirus News : भोपाल में शनिवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसमें 15 मरीज शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र से हैं। स्वास्थ्य विभाग बाकी की जानकारी निकाल रहा है। भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के पार हो गई है। अब यहां पर मरीजों की संख्या 704पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 29 मौतें हो चुकी हैं, इसमें कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 4 मौतें शुक्रवार को हुई हैं। अब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 200 के पार हो गई है।
Bhopal News :
शहर में शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले थे। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल थे।जहांगीराबाद में संक्रमण कम नहीं हो रहा है। यहां शुक्रवार को भी12 नए मरीज मिले। राहतभरी खबर यह भी है कि राजधानी में शुक्रवार काे 20 और मरीज स्वस्थहाेकर अस्पताल से अपने घराें काे रवाना हुए। इनमें सात जमातियाें के अलावा मां-बेटा भी शामिल हैं। जिन मरीजाें की छुट्टी हुई उनमें 18 मरीज चिरायु अस्पताल के हैं, जबकि दाे मरीज एम्स के भी शामिल हैं। अब तक यहां 704में से 419 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाकर सम्मान किया गया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव में युद्ध जैसे हालात में विगत महीने से 24 घंटेसेवाएं दे रहे थाना सूखीसेवनिया के कर्मवीर योद्धाओं का आज पैदल भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने फूलों की बारिश की और तालियां बजाकर स्वागत किया। ऐसा करके लोगों ने पुलिस कर्मियों काउत्साह एवं मनोबल बढ़ाया। साथ ही ग्रामवासियों ने कोरोना को हराने में पुलिस और प्रशासन का लगातार सहयोग करने का संकल्प लिया।
Post a comment