Madhyapradesh Corona Bulletin : 229 नए मरीज, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5465 हुई - 19 मई 2020
Madhyapradesh Corona News :
Bhopal : मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5465 पहुंच गया. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम 6 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के 229 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों में से 2630 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2577 है.MP News | MP Corona Update
मध्य प्रदेश से अब तक कोरोना संक्रमण की वहज से 258 लोगों की जान गई है. राज्य के 47 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को राजगढ़ और सिंगरौली में भी कोरोना के 1-1 मरीज मिले. इंदौर में 72, बुरहानपुर में 42, भोपाल में 16, उज्जैन में 19, जबलपुर में 2, खंडवा में 21, धार में 1, खरगौन में 15, ग्वालियर में 7, रायसेन में 2, मुरैना में 4, बड़वानी में 2, भिंड में 6, सतना में 1, झाबुआ में 4, श्योपुर में 1, सीधी में 1, बैतूल में 6, डिंडौरी में 2 नए मरीज मिले
मध्य प्रदेश किस जिले मे कितने कोरोना संक्रमित केस -
इंदौर 2337, भोपाल 1046, उज्जैन 362, जबलपुर 184, बुरहानपुर 194, खरगौन 114, धार 107, खंडवा 186, रायसेन 67, मंदसौर 60, देवास 63, नीमच 50, ग्वालियर 72, होशंगाबाद 37, रतलाम 28, बड़वानी 33, मुरैना 38, सागर 21, भिंड 25, विदिशा 15, आगर मालवा 13, रीवा 14, शाजापुर 8, सतना 9, झाबुआ 11, छिंदवाड़ा 5, सीहोर 5, टीकमगढ़ 5, श्योपुर 5, सीधी 5, अलीराजपुर, 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 3, दतिया 3, बैतूल 9, अशोकनगर 3, डिंडोरी 4, गुना 1, मंडला 1, पन्ना 2, सिवनी 1, दमोह 1, उमरिया में 1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
Post a comment