मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमित 106 वर्षिय महिला की मौत / GWALIOR CORONA NEWS
मृत महिला का नाम 106 वर्षीय देवा बाई निवासी डबरा बताया गया है। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अब ग्वालियर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है
GWALIOR NEWS
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की आज मौत हो गई। मृत महिला का नाम 106 वर्षीय देवा बाई निवासी डबरा बताया गया है। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अब ग्वालियर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। वहीं एम्बूलेंस से शव लेकर मुक्तिधाम पहुचे कर्मियों में कोरोना संक्रमण का भय साफ तौर पर देखा गया |मिली जानकारी के अनुसार डबरा निवासी देवा बाई की सेम्पल रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 16 मई को उन्हें जेएएच के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में देवा बाई का विधुत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एम्बूलेंस से उनका शव लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ले जाया गया।
Post a comment