Chhindwara News : जिले में लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0 in india) में कई रियायत मिलने वाली है, जिसमें प्रमुख रूप से दोपहिया वाहन, कार और बसों को जिले और जिले से बाहर जाने की अनुमति, सैलून और मोबाइल दुकान खुलने को लेकर छूट शामिल हैं। शराब दुकान खुलने को लेकर एसडीएम अतुल सिंह ने कहा कि फिलहाल हम केंद्र सरकार के दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं, जिसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों में भी इस बात को लेकर उत्सुक्ता है, कि मोबाइल दुकान, सैलून खुलने से उनका कारोबार शुरू होगा। फिलहाल जो गाइडलाइन जिला प्रशासन ने जारी की है, वो रविवार तक की है, रविवार को लॉकडाउन थ्री के लिए नई गाइड लाइन जारी होने की उम्मीद है। वहीं दुकान संचालित करने और दूसरे जिले में जाने समेत तमाम अनुमति लेने के लिए एडीएम कार्यालय में शनिवार को काफी गहमागहमी रही। यहां बड़ी संख्या में लोग अनुमति लेने के लिए पहुंचे। जिसके बाद एक एक कर लोगों ने अपने आवेदन दिए। रविवार को आम दिनों की तरह ही व्यवस्था फिलहाल रहेगी। दूधवाले एवं पेपर वाले रोज की तरह सुबह में दूध एवं पेपर घर-घर सप्लाई कर सकेंगे। मेडिकल स्टोर रोज की भांति खुले रहेंगे। फुटकर किराना व्यापारी केवल होम डिलेवरी से ही किराना सामान की सप्लाई समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही कर सकेंगे। सभी शासकीय अशासकीय बैंक पूर्वानुसार अपने नियमित समय पर खुले रहेंगे। लोहा एवं सीमेंट की दुकानों/गोडाउन से मालवाहक वाहनों के माध्यम से सामग्री का विभिन्ना निर्माण स्थलों तक जाने एवं बाहर से दुकानों/गोडाउन में सामग्री आने पर उन्हें अनलोड करने की अनुमति समय शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी। एवं पशु आहार की दुकान समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। केवल शासकीय निर्माण कार्य हेतु उक्त समय अवधि में सामग्री लोड कर कार्यस्थल हेतु डिलीवर की जा सकेगी। निजी निर्माण कार्य हेतु किसी भी प्रकार से लोहा एवं सीमेंट का विक्रय नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े-
MP : परीक्षाओं को फिर से आयोजित कराने के लिए राज्यपाल लालजी टंडन ने 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है
आपको बता दें की सोसल मीडिया के जिला ग्रुप पर व्यापारी संगठन की ओर से मैसेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें दुकान खुलने के दिन तक बताए गए हैं, हालांकि इस मैसेज का एसडीएम अतुल सिंह ने खंडन किया है।
छिंदवाड़ा समाचार हिंदी में (Chhindwara News In Hindi ) - Nin News - Chhindwara
Post a comment