Chhindwara News : कलेक्टर श्री सुमन द्वारा गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
Chhindwara News
छिंदवाड़ा : कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम रामगढ़ी में आदित्य वेयर हाउस और ग्राम बींझावाड़ा के गेहूं उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश और जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जी.पी.लोधी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।कलेक्टर श्री सुमन ने गेहूं की गुणवत्ता, गेहूं की नमी, नापतौल व भुगतान आदि के संबंध में जानकारी लेकर अपने समक्ष गेहूं का तौल कराया । वेयर हाउस के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने चौरई विकासखंड के ग्राम बींझावाड़ा के गेहूं खरीदी केन्द्र को देखा और गेहूं उपार्जन, भुगतान, परिवहन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारी से चर्चा की तथा बारदाने की समस्या पर संबंधित अधिकारी को आज ही बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां बारदाने की कमी की जानकारी मिले, वहां बारदाना तत्काल उपलब्ध कराये तथा सभी जगह बारदाना पहुंचने की रिपोर्ट भेजे । जिले में बारदाने पर्याप्त है, इसलिये बारदाने के अभाव में कहीं भी खरीदी नहीं रोकी जाये । उन्होंने ट्रांसपोर्टर से कहा कि उपार्जित गेहूं का मौसम को देखते हुये तत्काल परिवहन करें । किसी भी स्थिति में उपार्जित गेहूं खराब नहीं होना चाहिये । उन्होंने निर्देश दिये कि बाहर के गेहूं या व्यापारी के गेहूं का तौल नहीं करें, यदि इस कार्य में किसी की मिलीभगत समझ में आती है तो संबंधित के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी । कलेक्टर ने एस.डी.एम. से कहा कि यदि किसी केन्द्र पर गेहूं खरीदी किसी कारण से रूकी है तो इसकी जानकारी कारण सहित तत्काल दें ताकि उसे सुचारू रूप से संचालित किया जा सके । उन्होंने उपार्जन केन्द्र प्रभारियों से भी कहा कि उपार्जित गेहूं को पॉलिथिन से ढकने की पर्याप्त व्यवस्था करें ताकि बारिश में गेहूं खराब नहीं हो ।
MP Board : 10वीं के पेपर नहीं होंगे, 12वीं की परीक्षाएं 8 से 16 जून तक
Lockdown 4 : Madhyapradesh News : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में नही मिलेंगी कोई छूट , लॉक डाउन 4 की पूरी जानकारी पढ़े -
Chhindwara News : संक्रमण से बचने के लिये मास्क का उपयोग अवश्य करें-कलेक्टर श्री सुमन
अब पाइये अपने व्हाट्सएप ( Whatsapp ) पर डेली न्यूज़ अलर्ट -
![]() |
Nin News Group Join - Click Here |
Post a comment