बैतूल : दंत चिकित्सक डॉ. सोनल डागा निभा रहीं कोविड-19 में महत्वपूर्ण भूमिका / Betul News
कोरोना संक्रमण काल में जिला अस्पताल बैतूल में बनाई गई कोविड-19 टीम में सम्मिलित डॉ. सोनल डागा एकमात्र महिला डॉक्टर हैं, जिन्होंने कोरोना संदिग्धों के सैम्पल लिए हैं। अब तक उन्होंने आधा सैकड़ा से अधिक सैम्पल लिये हैं। टेली मेडिसिन टीम थ्री की सदस्य होने के नाते ऑनलाईन मेडिसिन काउंसलिंग का कार्य भी वे कर रही हैं। संदिग्धों के सैम्पल का अद्र्ध शतक पार डॉ. डागा ने जिला अस्पताल में आने वाले संदिग्धों के अब तक 57 सैम्पल लिए है। सैम्पल लेने वाली जिला अस्पताल की टीम में वे अकेली महिला डॉक्टर हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सौंपे गये सभी कार्यो के उत्तरदायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक किया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया तथा सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने डॉ. सोनल के कार्य को सराहा है।
Post a comment