Balaghat Corona News : बालाघाट में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 3 हुई , शुक्रवार की रात्रि में 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आई
Balaghat News
बालाघाट में कोरोना positive की संख्या बढ़कर 3 हुई बालाघाट जिले में मुंबई से आए पांच मजदूरों में से 20 मई को 21 वर्षीय युवक कोरना पॉजिटिव पाया गया था उसके अन्य दोस्तो की रिपोर्ट भी शुक्रवार की रात्रि में पॉजिटिव आई है उक्त दोनों युवक भी भजियादंड गांव के ही हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे के अनुसार मुंबई से आए शेष जो साथियों में एक की रिपोर्ट आना बाकी है एक नेगेटिव आया आया है जिसका दोबारा सैंपल कराया जाएगा पहले कोरोना मरीज का परिवार एवं शादी में गए पिता के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मुंबई से 16 मई को पिकअप में 7 लोग आए थे जिनमें से दो तिरोड़ा और खैरी के बीच महाराष्ट्र में उतर गए थे.
Post a comment