सिवनी : आगामी 60 दिवस के लिए बंद रहेगा कुरई घाटी मार्ग / Seoni News
Seoni News
सिवनी कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के मोहगांव- खवासा खंड के प्रगतिरत 4 लेन चौड़ीकरण कार्यों में पहाड़ो को तोड़े जाने से वाहन दुर्घटना एवं मार्ग अवरुद्ध होने की संभावनाओं के मद्देनजर आगामी 60 दिवसों के लिए उक्त मार्ग को बंद किये जाने के आदेश जारी किए है ।यह भी पढ़े-
Seoni Lockdown News : सिवनी में 25 मई को रहेगा टोटल लॉक डाउन , आदेश जारी
इसी तरह कुरई घाटी में वैकल्पिक डायवर्सन बनाया जाना संभव न होने के कारण जांच समिति द्वारा जांच उपरांत प्रस्तावित नागपुर -सावनेर- सौसर- छिंदवाड़ा मार्ग को उपयोग किये जाने की अनुमति प्रदान की गई हैं। जारी आदेशानुसार उक्त वैकल्पिक मार्ग पर साइन बोर्ड लगाने, क्रेन, एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं ट्राफिक व्यवस्थित करने आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति करने के निर्देश निर्माणकर्ता एजेंसी को दिए हैं ।
Post a comment