17 राज्यों से 3 हजार 259 प्रवासी मजदूर जिले में आये वापस / CHHINDWARA NEWS
![]() |
Chhindwara NEWS |
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले के अन्य राज्यों में गये प्रवासी मजदूरों को छिन्दवाड़ा जिले में वापस लाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है तथा जिले में 27 अप्रैल से 24 मई तक 17 राज्यों से जिले के 3 हजार 259 प्रवासी मजदूर जिले में वापस आ चुके है । इसमें एक हजार 785 बस से, एक हजार 140 ट्रेन से और 331 अन्य साधनों से आये प्रवासी मजदूरों की संख्या शामिल है।
श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के नोडल अधिकारी श्री आर.एस.उइके ने बताया कि तेलगांना राज्य से 696, महाराष्ट्र से एक हजार 521, राजस्थान से 27, गुजरात से 501, आंध्रप्रदेश से 112, केरल से 81, छत्तीसगढ़ से 48, तमिलनाडु से 68, हरियाणा से 27, बिहार से 5, पंजाब से 10, कर्नाटक से 136, उत्तरप्रदेश से 9, जम्मू और कश्मीर से 12, उड़ीसा से 2, दिल्ली से 3 एवं पांडिचेरी से एक प्रवासी श्रमिक लौटकर छिन्दवाड़ा वापस आ चुके हैं ।
Post a comment