सायबर अपराधियों का हथियार बन रहा है कोरोना , लॉकडाउन में अभी तक सायबर क्राइम के 13 केस सामने आए / Cyber Crime News
Cyber Crime News |
इस बात का फायदा उठाते हुए सायबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। अब वह कोरोना की आड़ लेकर भावनात्मक अपील करते हुए भी लोगों से रुपए ऐंठ रहे हैं। इसके लिए वह लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर संबंधित व्यक्ति के नाम से उसके दोस्तों से रुपए वसूल रहे हैं। लॉकडाउन में अभी तक इस तरह के 13 केस सामने आ चुके हैं।
सतर्क हो जाएं - Cyber
क्राइम ब्रांच की सायबर विंग के एएसपी संदेश जैन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको देखते हुए सायबर अपराधी फोन पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अपराधी फोन करके यह साबित करने की कोशिश करता है कि वह उनका पुराना परिचित है। झांसे में फंसते ही वह रुपए भेजने की बात कहते हुए अकाउंट संबंधित जानकारी हासिल कर लेता है। इसके बाद कुछ ही मिनट में संबंधित व्यक्ति के खाते से रकम अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर उड़ा ली जाती है। एएसपी बताते हैं कि लॉकडाउन में अभी तक इस तरह के 13 केस सामने आ चुके हैं।
Post a comment