![]() |
Rapid Antibody Test Kits |
Rapid Antibody Test Kits
स्वास्थ्य मंत्रालय:पिछले दिनों भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस की जाँच हेतु चीन से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट (Rapid Antibody Test Kits) मंगाई थी । आई कीटस क्वालिटी में घटिया पाई गई जिसके चलते किट को चीनी कंपनी को वापस भेज दिया जायगा और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया कि इन के पैसे भी नही दिए जायगी । ICMR ने चीन से आई कीटो को उपयोग पर पूरी तरह रोक लगाई । स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले में सरकार ने मंजूरी दी ।
ICMR ने बताया कि किट की घटिया क्वालिटी को लेकर कई राज्यो ने शिकायत की थी , इसके ICMR द्वारा जांच की गई तो पाया गया की कीटो से आने वाले रिजल्ट में गड़बड़ी आ रही है , इसके चलते ICMR ने इन कीटो पर रोक लगाने का फैसला लिया ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बयान किया कि देश में कोरोना संक्रमण के हालात से निपटने के लिए और टेस्टिंग के लिए पर्याप्त संख्या में टेस्ट किट भारत के पास है. हमने पहले ही इसकी व्यवस्था कर रखी है और लगातार बड़ा भी रहे हैं. लैब की संख्या भी हम बढ़ा रहे हैं. टेस्टिंग भी बढ़ा रहे हैं. सरकार हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से गंभीर है।
ICMR ने कहा है कि विश्वभर में एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट की मांग है। कई देशों में इसे बड़े स्तर पर अपनाया जा रहा है। कोविड-19 से निपटने के लिए किट्स मंगाई गई और राज्यों को दी गई। हालांकि जिन कंपनियों Biomedemics और Wondfo से ये किट मंगवाई गई थीं, उनको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट हासिल है।